CG में भी क्या बैन होगा बजरंग दल : CM भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, CM ने कहा – ‘…भगवान का नाम लेकर गुंडागर्दी करते हैं बजरंगी….अगर यहां भी बैन करने की जरूरत पड़ी तो…’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 मई 2023

कांग्रेस पार्टी ने अपने कर्नाटक के घोषणा पत्र में कहा है कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो बजरंग दल को पीएफआई की तर्ज पर बैन किया जाएगा । कांग्रेस की घोषणा पत्र के बाद इस मामले को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म हो गई है । पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, जहां एक और बीजेपी, कांग्रेस को भगवान विरोधी बता रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है ।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में जो माहौल है, उसको लेकर कांग्रेस ने यह फैसला लिया है । लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई स्थिति फिलहाल नहीं है । सीएम ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान के नाम का सहारा लेकर गुंडागर्दी करते हैं, अगर छत्तीसगढ़ में भी ऐसा करते हैं तो उनको बैन करने पर विचार किया जाएगा ।

क्या कुछ कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने

 

Share
पढ़ें   कसडोल थाने में चाकूबाजी : जनपद सदस्य को थाना परिसर में मारा गया चाकू, ईलाज के लिए बलौदाबाजार किया गया रेफर