प्रमोद मिश्रा, 18 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ पर लगातार फोकस किए हुए हैं। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। दोनों दलों के नेता पूरी तरह से चुनावी समर में कूद चुके हैं। इस क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सिंतबर और केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
दोनों पार्टियों के नेता अपने-अपने नेताओं की चुनावी रैली की तैयारी में जुट गए हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, तो वहीं खड़गे एक महीने के भीतर दूसरी बार प्रदेश आएंगे। इससे पहले वो जांजगीर चांपा में कांग्रेस के संकल्प शिविर में आए थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के सितंबर के आखिर में यानी 19 सिंतबर को आने की संभावना है। इसके अलावा केरल के वायनॉड से सांसद राहुल गांधी के सितंबर के पहले सप्ताह यानी 2 तारीख को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी कांग्रेस के संकल्प शिविर में पहुंचकर नेताओं से लगातार फीडबैक ले रही हैं। दोनों नेता प्रदेश में ही डेरा जमाए हुए हैं। इसके अलावा दोनों पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश में पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता जनता को अपने भूपेश सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिना रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेता मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है। केंद्रीय योजनाओं की सफलता गिना रही है। इस बार का चुनाव पार्टी सिंबल के अलावा प्रत्याशी चयन में भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा।