प्रमोद मिश्रा, 18 अगस्त 2023
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने केंद्र सरकार से वक्फ बोर्ड की तर्ज पर मंदिरों और पुजारियों के सैलरी देने के लिए कानून बनाने की मांग की है. आप विधायक ने कहा, जब बीजेपी केजरीवाल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से घबराती है तो आरोप लगाती है कि पुजारियों को सैलरी क्यों नहीं मिलती है. उन्हें बिल्कुल सैलरी मिलनी चाहिए, लेकिन जिस तरह वक्फ बोर्ड का एक्ट बनाया गया है उसी तरह एक्ट मंदिरों और पुजारियों के लिए बनाया जाए.
केंद्र से एक्ट बनाने की मांग
आप विधायक ने अगर एक्ट बनता है तो उसे सबसे पहले हमारी सरकार दिल्ली में लागू करेंगी. बीजेपी बताए कि उनके द्वारा शासित किस राज्य में पुजारियों को सैलरी दी गई है. बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के पहले दिन सदन में विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई. आप के नेताओं ने सदन में आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा कानून लाकर केंद्र सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीना है. दिल्ली में नौकरशाही के जरिए बीजेपी के नेता विकास के कार्यों का बाधित कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के विधायक ने दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला, सीएम आवास विवाद, डीटीसी की चरमराती व्यवस्था और दिल्ली में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया.
बीजेपी ने उठाया था मुद्दा
दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन भी बीजेपी और आप के बीच अलग-अलग मुद्दों को सदन में हंगामा हो रहा है. बता दें कि, कुछ महीनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पुजारियों ने वक्फ बोर्ड की तरह सैलरी की मांग को लेकर धरना किया था. पुजारियों ने कहा था कि दिल्ली सरकार जब तक पुजारियों को सैलरी नहीं देगी और सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम नहीं करेगी. उस समय दिल्ली में हुए एमसीडी चुनावों के दौरान बीजेपी ने भी इसे मुद्दा बनाया था.