प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 18 अगस्त 2023
जिला बलौदाबाजार के जिला मुख्यालय से लगभग 40 कि. मी. दूर घने जंगलों एवं पहाड़ी पर बसा प्राचीन पर्यटन एवं धार्मिक स्थल तुरतुरिया आजकल सुर्ख़ियों में है, जहां बरसात में कलकल बहते झरने एवं मान्यतानुसार महर्षि वाल्मीकि की तपो स्थली लव कुश की जन्मस्थली एवं माँ काली एवं सीता माता का प्राचीन मंदिर मातागढ़ पर्यटकों से गुलजार है । वहीं बीते दिन कुछ असमाजिक तत्वों ने शराब के नशे में धुत्त होकर वनकर्मी पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई और उसका अस्पताल में इलाज जारी है । इसी बात को लेकर विश्व हिन्दू परिषद जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम जिलाधीश चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला समेत सम्पूर्ण प्रदेश भर के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल से मांस मदिरा के सेवन एवं क्रय विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की ।
विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जितने भी धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हैं, वहां शराबियों एवं असमाजिक तत्वों के कारण माहौल ख़राब हो रहा है एक तरफ राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीराम पथ वनगमन मार्ग बना रही है और दूसरी तरफ गली मोहल्लों गांव गांव में वैध अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से करवा रही है । जिससे धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के मार्ग शराब की टूटी बोतलों से जानलेवा हो गए हैं एवं प्लास्टिक कचरे प्रदूषण और गंदगी का सबसे बड़ा कारक बन गए हैं जिससे हमारी आस्था के केंद्र एवं मनोरम पर्यटन स्थल जहां सलाना लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों एवं विदेशों तक से पहुँचते हैं उन्हें गंदगी असुरक्षा एवं असुविधा के साथ असमाजिक तत्वों का भी सामना करना पड़ता है और इससे हमारी आस्था के साथ साथ पर्यावरण को भी खासा नुकसान हो रहा है ।
इसी संबंध में विहिप जिला कार्यकारिणी ने ज्ञापन के माध्यम से सभी धार्मिक स्थलों, श्रीराम पथ वनगमन मार्ग, पर्यटन केंद्रों एवं वन परिक्षेत्रों में मांस मदिरा के सेवन, क्रय विक्रय को प्रतिबंधित करने एवं ऐसे स्थानों को दूषित करने एवं नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाए जिससे की हमारे धार्मिक एवं पर्यटन स्थल स्वच्छ व सुरक्षित हो ।