रायगढ़ : 19 एवं 20 अगस्त को मतदाता जागरूकता के लिए पूरे जिले में चलेगा विशेष अभियान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा


रायगढ़, 18 अगस्त 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत पूरे जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में 19 एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
       कलेेक्टर सिन्हा ने इस कार्य से जुड़े समस्त बीएलओ, अविहित अधिकारी एवं सुपरवाईजर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आयोजित विशेष अभियान शिविर में व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिन्हा मतदाता जागरूकता के लिए कल सभी महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि 02 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरे जिले में चल रहा है। 19 और 20 अगस्त को इसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतदान केन्द्रों में आयोजित शिविर के दौरान जनसामान्य मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाने, नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु, आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोडने अथवा दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विशेष शिविर के दौरान मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन, संशोधन कराने के लिए अपने मतदान केन्द्र के अविहित अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर अपने आवश्यकता अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित विलोपन एवं संशोधन करा सकते है
न्योता दुवार दुवार मुहिम से नाम जुड़वाने मतदाताओं को कर रहे निमंत्रित
जिले में मतदाता जागरूकता के लिए एक खास मुहिम छेड़ी गई है, न्योता दुवार दुवार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के सभी मतदाताओं को छत्तीसगढ़ी में पत्र लिखकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी देते हुए, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार व विलोपन का काम 31 अगस्त तक करवाने के लिए निमंत्रित किया है। न्योता दुवार दुवार की इस मुहिम के तहत पूरे जिले में गांव-गांव में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाकर इस पत्र के माध्यम से लोगों को निर्वाचन और मतदान कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे हैं और पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने के लिए निमंत्रित कर रहे हैं।
19 अगस्त को कॉलेजों में लगेगा विशेष कैंप
कलेक्टर श्री सिन्हा मतदाता जागरूकता के लिए कल सभी महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में एक मतदाता संगी की नियुक्ति की गई है जो कि महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं उनके माध्यम से सभी महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाते हुए 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएंगे।

Share
पढ़ें   CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 87.98% बच्चे पास, यहां चेक करें लिंक