14 May 2025, Wed 1:31:32 AM
Breaking

9 जवान वीरगति को प्राप्त : सेना का वाहन खाई में गिरा, एक घायल जवान का उपचार जारी

ब्यूरो रिपोर्ट

लद्दाख, 19 अगस्त 2023

लद्दाख में शनिवार शाम सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। हादसा क्यारी शहर से 7 किलोमीटर दूर कारू गैरीसन के पास हुआ।

 

क्यारी शहर के पास हुई दुर्घटना

क्यारी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में भारतीय सेना के सात जवानों की जान चली गई। घटना में कई अन्य लोग घायल हो गये. सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे। दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं।

Share
पढ़ें   CG में ग्रीन एनर्जी की बड़ी पहल: रायपुर-भिलाई समेत आठ शहरों में लगेगा बायो-सीएनजी प्लांट, बीपीसीएल-गेल करेंगे 800 करोड़ का निवेश, सरकार देगी जमीन मात्र 1 रुपये में

 

 

 

 

 

You Missed