14 May 2025, Wed 8:52:16 PM
Breaking

CM भूपेश बघेल ने की एक बार फिर पाटन विधानसभा से दावेदारी : ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को दिया आवेदन, गिरीश देवांगन भी CM के साथ पहुंचे

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से एक बार फिर दावेदारी की है । दरअसल, कांग्रेस पार्टी में 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष को अपनी उम्मीदवारी के लिए पत्र दिया है । आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने पाटन विधानसभा से दुर्ग सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है ।

 

ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष को पत्र सौंपने जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गए, तो उनके साथ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उनके साथ रहे ।

कब तक सौंपे जाएंगे आवेदन?

17 से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।

– दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड किया जाएगा, जिसे भरकर देना होगा।

– 24 अगस्त तक सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी।

 

– 26 से 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी आवेदनों पर विचार करेगी और पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।

 

Share
पढ़ें   मॉडल डिग्री कॉलेज : छत्तीसगढ़ के लिए 10 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों को मंजूरी, लेकिन BJP ने उसकी गुणवत्ता पर उठा दिया यह सवाल

 

 

 

 

 

You Missed