प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से एक बार फिर दावेदारी की है । दरअसल, कांग्रेस पार्टी में 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष को अपनी उम्मीदवारी के लिए पत्र दिया है । आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने पाटन विधानसभा से दुर्ग सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है ।
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष को पत्र सौंपने जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गए, तो उनके साथ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उनके साथ रहे ।
कब तक सौंपे जाएंगे आवेदन?
17 से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।
– दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड किया जाएगा, जिसे भरकर देना होगा।
– 24 अगस्त तक सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी।
– 26 से 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी आवेदनों पर विचार करेगी और पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।