प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानि रविवार के दिन प्रदेश को 13 नए अनुविभाग और 18 नए तहसील की शुरुआत करेंगे । कल से इन सभी अनुविभाग और तहसीलों में काम शुरू भी हो जायेगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से इन विकास कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे । जिन 13 नए अनुविभाग की स्थापना कल हो रही है, उसमें बलौदाबाजार जिले का पलारी अनुविभाग भी शामिल है, जिसमें कल से काम शुरू हो जाएगा । दरअसल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री कसडोल विधानसभा के ग्राम ओडान पहुंचे थे, तो स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री से यह मांग की थी कि पलारी को अनुविभाग की सौगात दी जाए । संसदीय सचिव की मांग को मुख्यमंत्री ने माना और अब पलारी क्षेत्र की बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है ।
CM के इस फैसले से क्षेत्रवासी काफी खुश
CM के द्वारा कल अनुविभाग की सौगात मिलने की खबर से क्षेत्रवासी काफी खुश हैं । क्षेत्रवासियों को कहना है कि पहले हमें अपने कार्य के लिए बलौदाबाज़ार जाना पड़ता था, लेकिन अब पलारी में ही अनुविभाग कार्यालय होने से उनको बहुत सहूलियत होगी । क्षेत्रवासियों का कहना है कि पलारी में अनुविभाग कार्यालय होने से समय और पैसे की तो बचत होगी ही, उनको अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा । क्षेत्रवासियों ने अपने स्थानीय विधायक शकुंतला साहू का विशेष तौर पर धन्यवाद करने के साथ CM भूपेश बघेल का भी आभार माना है । क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में कहा है कि हमारी बरसों पुरानी मांग को सफल करने का काम जो हमारी विधायिका ने किया है, उसका उनको प्रतिसाद जरूर मिलेगा ।
विधायक ने CM का माना आभार
कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार मानते हुए कहा कि मुझे अपने मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास था कि वो हमारी मांग जरूर मानेंगे और उसी का नतीजा है कि कल सीएम अनुविभाग कार्यालय का उद्घाटन करेंगे । विधायक शकुंतला साहू ने क्षेत्रवासियों को भी बधाई देते कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता के लिए बेहद खुशी का पल है, क्योंकि ये ऐसा कार्य है जिससे आने वाली सभी पीढ़ी को लाभ मिलेगा ।
नवगठित 13 अनुविभाग
वर्ष 2023 में 13 नवीन अनुविभाग जिला बस्तर अंतर्गत अनुविभाग बकावण्ड, जिला सुकमा अंतर्गत अनुविभाग छिंदगढ़, जिला सूरजपुर अंतर्गत अनुविभाग रामानुजनगर, जिला बालोद अंतर्गत अनुविभाग डौंडी, जिला जशपुर अंतर्गत अनुविभाग फरसाबहार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत अनुविभाग पलारी, जिला गरियाबंद अंतर्गत अनुविभाग छुरा, जिला बीजापुर अंतर्गत अनुविभाग उसूर (आवापल्ली), जिला महसमुंद अंतर्गत अनुविभाग बसना, जिला सरगुजा अंतर्गत अनुविभाग लुण्ड्रा (धौरपुर) एवं अनुविभाग उदयपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत अनुविभाग केल्हारी तथा जिला बलरामपुर-रामानुजनगर अंतर्गत अनुविभाग शंकरगढ़ का गठन किया गया है।
नवगठित 18 तहसीलें
वर्ष 2023 में 18 नवीन तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका एवं तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा का गठन किया गया है।