17 Mar 2025, Mon 4:31:58 AM
Breaking

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखनलाल मिश्र की स्मृति में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रमोद मिश्रा

मुरा/रायपुर, 16 मार्च 2025

रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम मुरा में आज प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

यह स्वास्थ्य शिविर उनकी स्मृति में आयोजित 25वां शिविर था, जिसमें आसपास के लगभग 40 गांवों से हज़ारों ग्रामीणों ने भाग लिया।

शिविर में कुल 780 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इनमें विशेष रूप से नेत्र रोगियों की संख्या 250, हड्डी रोग के मरीज 155, जनरल सर्जरी से संबंधित मरीज 65 और दंत रोगियों की संख्या 105 रही । शेष अन्य बीमारियों के मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया


शिविर में ग्रामीणों का ब्लड शुगर, नेत्र परीक्षण, बी.पी., सिकलसेल सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया गया। खासतौर पर महिलाओं से संबंधित बीमारियों की भी जांच की गई।

स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई।

गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिन्हित कर उनके बेहतर इलाज के लिए बलौदाबाजार स्थित चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई।

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और स्वयंसेवी संगठनों का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं ।

आज के स्वास्थ्य शिविर मे छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा ग्राम मुरा मे आकर पंडित मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर आगामी वर्ष से अपनी सेवाएं प्रदान करने की घोषणा भी की गईं । साथ ही पंडित मिश्र के कर्म भूमि ग्राम मुरा की पावन माटी को लेकर दिल्ली के पुराने संसद भवन मे भेजनें के लिए पंडित मिश्र के सुपुत्र जीएस मिश्रा जी से ग्राम मुरा की पावन माटी को लिया गया

पढ़ें   पदोन्नति हुई आसान : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदोन्नति के नियमों में किया गया बदलाव, नये नियम से खिले आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के चेहरे

ज्ञात हों की दिल्ली के पुराने संसद भवन मे पुरे भारत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मस्थली व कर्म भूमि के मिट्टी को संग्रहित किया जा रहा है ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed