5 Apr 2025, Sat 7:57:22 PM
Breaking

मुख्यमंत्री ने कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक योजना के 10 हितग्राहियों को ट्रेक्टर एवं एक हितग्राही को हार्वेस्टर की चाबी सौंपी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल महासमुंद मैदान पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 3 योजना के 10 हितग्राहियों को ट्रेक्टर एवं कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 4 योजना के एक हितग्राही को हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।  
छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 3 योजना के तहत 10 हितग्राहियों को ट्रेक्टर एवं सब्सिडी प्रदान गया। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम हाड़ाबंद कृषक सनी चंद्राकर, द्वारतलाकला की कुमारी बाई, घुंचापाली के शंकर यादव, मुनगाशेर की पूर्णिका बाई चंद्राकर, दरबेकेरा की प्रतीभाबाई साहू एवं हाथीगढ़ के सुरेन्द्र राजसिंग दीवान शामिल है। इसी प्रकार महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिनोधा के खिलेश्वर सिंह एवं खैरझिटी के सखाराम चंद्राकर तथा पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम रामपुर के विजय कुमार प्रधान एवं तिलंजनपुर के श्री अजय कुमार नायक को टेªक्टर एवं सब्सिडी प्रदान किया गया। कार्यालय कृषि अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी रायपुर द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन घटक 4 के तहत कृषक मनोज कुमार पटेल को हार्वेस्टर एवं सब्सिडी प्रदान किया गया।

Share
पढ़ें   नंदकुमार बघेल का आज कुरूदडीह में दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed