प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रविवार को प्रदेश में 13 नए अनुविभाग और 18 नए तहसील की शुरुआत किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से इन विकास कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को दिए। जिन 13 नए अनुविभाग की स्थापना हो रही है, उसमें हमारे बलौदाबाजार जिले का पलारी अनुविभाग भी शामिल है । दरअसल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री कसडोल विधानसभा के ग्राम ओडान पहुंचे थे, तो स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री से यह मांग की थी कि पलारी को अनुविभाग की सौगात दी जाए । संसदीय सचिव की मांग को मुख्यमंत्री ने माना और अब पलारी क्षेत्र की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई है।
मुख्यमंत्री के इस फैसले से क्षेत्रवासी काफी खुश
मुख्यमंत्री द्वारा अनुविभाग की सौगात मिलने की खबर से क्षेत्रवासी काफी खुश हैं । क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले हमें अपने कार्य के लिए बलौदाबाज़ार जाना पड़ता था, लेकिन अब पलारी में ही अनुविभाग कार्यालय होने से उनको बहुत सहूलियत होगी । क्षेत्रवासियों का कहना है कि पलारी में अनुविभाग कार्यालय होने से समय और पैसे की तो बचत होगी ही, उनको अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा । क्षेत्रवासियों ने अपने स्थानीय विधायक शकुंतला साहू का विशेष तौर पर धन्यवाद करने के साथ CM भूपेश बघेल का भी आभार माना है । क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में कहा है कि हमारी बरसों पुरानी मांग को सफल करने का काम जो हमारी विधायिका ने किया है, उसका उनको प्रतिसाद जरूर मिलेगा ।
विधायक ने मुख्यमंत्री का माना आभार
कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार मानते हुए कहा कि मुझे अपने मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास था कि वो हमारी मांग जरूर मानेंगे और उसी का नतीजा है कि आज़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुविभाग कार्यालय का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। विधायक शकुंतला साहू ने क्षेत्रवासियों को भी बधाई देते कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता के लिए बेहद खुशी का पल है, क्योंकि ये ऐसा कार्य है जिससे आने वाली सभी पीढ़ी को लाभ मिलेगा ।
विधायक सहित कांग्रेसियों एवं आमजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी कर पलारी में एसडीएम कार्यालय शुभारंभ की बधाई दिए
मुख्यमंत्री द्वारा पलारी में एसडीएम कार्यालय की वर्चुअल शुभारंभ करने पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू सहित कांग्रेस जनों एवं आम जनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई एवं एक दूसरे को बधाई दिए।
इस अवसर पर लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बबा सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि सुकालू राम यदु युवराज चंद्राकर गणेश शंकर जायसवाल झड़ी राम कन्नौजे शशिकांत वर्मा रघुनंदन वर्मा प्रवीण धुरंधर अमृत साहू भूपेंद्र साहू ईश्वर चंद्रवंशी गंगोत्री छगन कुर्रे घनश्याम वर्मा सनत वर्मा माहेश्वरी कुर्रे जानकी ध्रुव भारती खिलेंद्र वर्मा पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी वीरेंद्र माहेश्वरी शारदा साहू पुष्पा मोहन बंजारे रूखमणी तेहरवंश बिशेषर वर्मा गुलाब यदु कमलेश साहू धन साय साहू लेखराम गनहरे शिव फेकर संतोष देवांगन श्याम लाल पटेल तोमन चंद्राकर शिवराम सेन कौशल साहू जगमोहन वर्मा दिलेश्वरी बंजारे मनोज बंजारे बिसन रजक चिंताराम साहू राजकुमार साहू राम खिलावन साहू कृपाराम साहू लक्ष्मी ध्रुव मुकेश्वरी साहू पुरुषोत्तम साहू पार्वती सारथी लक्ष्मीनाथ साहू कृष्णा साहू लेखराम साहू हरिश्चन्द्र कौशले नंदेश्वर साहू तुलेश साहू रामस्वरूप वर्मा लीलाधर यादव उषा सोनवानी केजराम यादव पुरुषोत्तम मानिकपुरी गोस्वामी निर्मल वर्मा रिका गिरी मोहरसिंग टंडन नागेंद्र वर्मा रसूल बेग शिवचरण रात्रे तिहारु घृतलहरे महेंद्र सुरतांगे रामचंद पटेल अशोक साहू स्वरूप घृतलहरे कुशल चंद्रवंशी शेखर वर्मा पत्रकार यमलोक साहू महेश ढिढि हिमेश चेरियन नीलकमल आज़ाद अपर कलेक्टर सर एसडीएम रोमा श्रीवास्तव जनपद सीईओ आर के नायक तहशीलदार पलारी नेताम जी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।