छत्तीसगढ़: दिव्यांगों के लिए खुशखबरी, 23 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप, जॉब का गोल्डन चांस

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 21 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार प्लेसमेंट कैंप के माध्यम नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। युवाओं को कई संस्थानों और कंपनियों में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिल रही है। इसी क्रम में प्रदेश के दिव्यांगों को नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर आप भी दिव्यांग हैं और नौकरी चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आपका सपना पूरा हो सकता है। अच्छी कंपनी के साथ राजधानी रायपुर में रहकर नौकरी करने का चांस मिल सकता है। आप जॉब चाहते हैं, तो 23 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर किस्मत आजमा सकते हैं।

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित रोजगार कार्यालय में दिव्यांगों के लिए विशेष प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। 23 अगस्त को होने वाले इस कैंप में साढ़े पांच सौ पदों पर भर्ती होगी। दिव्यांगजनों को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों और औद्योगिक संस्थानों में नौकरी मिल सकती है। 18 से 35 साल के दसवीं से स्नातक उतीर्ण दिव्यांगजन इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 12 से 15 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। रायपुर और भिलाई में रहकर नौकरी कर सकते हैं।

 

 

 

कंपनियां दे रही चांस
इस विशेष प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से टेक महिन्द्र कंपनी, रियल इस्पात एंड पॉवर लिमिटेड, शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड, अलंकार एलॉय प्राइवेट लिमिटेड, सफायर टेड विंग्स प्राइवेट लिमिटेड, टच स्टोन टैली सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड और बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर्स की जी से दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। इन कंपनियों में कंप्यूटर ऑपरेटर, कस्टमर केयर एक्जीक्यिूटिव, नर्सिंग स्टॉफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर, कलर्क जैसे पदों पर चांस मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
प्लेसमेंट कैंप के आयोजक उप संचालक रोजगार शशि अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में केवल दिव्यांग अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थी को स्वयं के व्यय पर शामिल होना होगा। इसके लिए कोई भत्ता देय नहीं होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0771-4044081 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

पढ़ें   मुख्यमंत्री जनदर्शन में आए लोगों को मिल रही है योजनाओं की जानकारी : ’जनमन’ पुस्तिका का किया गया वितरण, आम नागरिकों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जनमन पत्रिका

डाक्यूमेंट्स जरूरी
आवेदकों को जिला रोजगार पंजीयन कार्ड
जिला चिकित्सा बोर्ड की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र
शिक्षा और आयु से संबंधित प्रमाण पत्र
शैक्षणिक दस्तावेज
जाति प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज दो फोटो

Share