17 Apr 2025, Thu 4:50:43 AM
Breaking

मुख्यमंत्री बघेल ने जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के विशेष परिशिष्ट ‘गढ़ा भरोसा’ का किया विमोचन

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 23 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका  छत्तीसगढ़ जनमन  के विशेष परिशिष्ट “गढ़ा भरोसा ” का विमोचन किया ।यह परिशिष्ट छत्तीसगढ़ सरकार  द्वारा  जनघोषणा पत्र के वादे निभाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण जनहितैषी कार्यों और उपलब्धियों पर केंद्रित है , जिनसे प्रतिध्वनित होता है – फौलादी इरादा : किया वादे से ज्यादा।

Share
पढ़ें   CM ने लगाई घोषणाओं की झड़ी : संविदा कर्मचारियों के साथ पटवारी और अतिथि शिक्षकों के साथ पंचायत सचिवों के वेतन में बड़ी वृद्धि का ऐलान, राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी CM ने की बड़ी घोषणा, पुलिस आरक्षकों के किट भत्ते में बड़ी वृद्धि

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed