रायपुर : अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में छात्र भोजन सहाय दर में वृद्धि, 87 लाख रुपए किये गये स्वीकृत

छत्तीसगढ़


प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 अगस्त, 2023
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा जनजाति विकास विभाग अंतर्गत संचालित किये जाने वाले छात्रावासों में छात्र भोजन सहाय दर में वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के अनुरूप योजना के संचालन के लिए वित्त विभाग ने 87 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं।
        उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं की अच्छी व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये हैं। इसके अनुरूप छात्र-छात्राओं के लिए उचित भोजन व्यवस्था हेतु छात्र भोजन सहाय दर में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अनुरूप योजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया गया।

Share
पढ़ें   PM नरेंद्र मोदी ने ली NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM की बैठक : छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को लेकर CM ने की PM से चर्चा, बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद