प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है । संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के साथ पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं । आज बलौदाबाजार जिले के तीन विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा । कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा में संकल्प शिविर का आयोजन आज होना है ।
संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थोड़ी देर पश्चात राजधानी रायपुर से रवाना होने वाले हैं । इस संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, मंत्री शिव डहरिया भी शामिल होंगे । संकल्प शिविर में सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया जाएगा ।
आपको बताते चलें कि कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा में से सिर्फ एक विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस की मौजूदा विधायक है बाकी दो सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था । कसडोल विधानसभा के साथ भाटापारा और बलौदाबाजार में भी दावेदारों की लंबी फेहरिस्त दिखाई दे रही है, ऐसे में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी कि वह किस प्रकार से दावेदारों में सामंजस्य बनाएं ।