11 Apr 2025, Fri 11:00:02 PM
Breaking

बीजापुर में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर दोबारा छापा, भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच जारी

प्रमोद मिश्राबीजापुर, 12 मार्च 2025छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर ACB-EOW की कार्रवाई देखने को मिली है. भ्रष्टाचार के मामले में घिरे सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर आज सुबह से एसीबी की टीम जांच कर रही है.बता दें कि बीते रविवार को भी ACB और EOW की टीम ने सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर दबिश दी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण मकान को सील कर दिया गया था. जिसके बाद आज फिर से टीम ने उनके घर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है.सहायक आयुक्त और डीएफओ के बंगले में पहुंची थी टीमरविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान के साथ-साथ उनके दो रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा स्थित अन्य मकानों पर भी दबिश दी गई थी. इसके अलावा ACB और EOW की टीम ने सुकमा के डीएफओ (वन मंडल अधिकारी) समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापा मारा था. इस कार्रवाई के लिए रायपुर से विशेष टीम बस्तर संभाग पहुंची थी.

Share
पढ़ें   रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इनोवा कार से छुपाकर ले जाई जा रही साढ़े 4 करोड़ की नगदी जब्त, महाराष्ट्र भेजी जा रही थी रकम, 2 गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed