प्रमोद मिश्रा, 29 अगस्त 20
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार देर शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही। लोग घरों से बाहर निकल आए। एक महीने की भीतर आज दूसरी बार भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अंबिकापुर का अंबिकापुर का फुंदुरडिहारी इलाका बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में सोमवार देर शाम 8 बजे और उसके बीस मिनट के अंतराल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका करीब 8 बजकर चार मिनट पर आया, जबकि दूसरा झटका करीब 8 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए हैं।
भूकंप का केंद्र अंबिकापुर का फुंदुरडिहारी इलाका बताया जा रहा है। भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन अभी तक किसी भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के तेज झटकों से लोग हड़बड़ाकर घरों से बाहर निकल गए।