पीएम उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता मिलेगा रसोई सिलेंडर, बाकी एलपीजी उपभोक्ताओं को भी मिली सौगात

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 28 अगस्त 2023

महंगाई (Inflation) से परेशान लोगों को रक्षा बंधन और ओनम के मौके पर मोदी सरकार ने सस्ते एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder) की सौगात देने का फैसला किया है. महंगे एलपीजी सिलेंडर को लेकर विपक्ष के लगातार हमले झेल रही मोदी सरकार ( Modi Government) ने 33 करोड़ घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी का फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों समेत सभी घरेलू एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा.

 

 

 

कैबिनेट में लिया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रुपये सस्ते में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 2022-23 में 7680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी देने का फैसला किया है. इन महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना होगा. सरकार के इस फैसले के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी जो अभी 9.60 करोड़ के करीब है.


पीएम उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता सिलेंडर!

इस ऐलान के फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को भी मिलेगा. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को पहले से 200 रुपये की सब्सिडी हर रिफिल पर मिल रही है. लेकिन इस कटौती के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये कम हर रिफिल पर देने होंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलेगा.


बीते वर्ष रूस यूक्रेन युद्ध के चलते जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दामों में तेज उछाल देखने को मिली थी तब मई 2022 में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर सिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था जिसकी मियाद को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया. इसके बावजूद इस योजना के तहत सिलेंडर रिफिल कराने वालों को 900 रुपये खर्च पड़ रहे थे. लेकिन कैबिनेट के इस फैसले के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ते में अब एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.

पढ़ें   CG के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों का शिक्षक पर बड़ा आरोप : छात्राएं बोलीं : शिक्षक बंद कमरे में बुलाकर करता है 'गंदी बात', DEO ने बनाई जांच समिति

मोदी सरकार का चुनावी फैसला

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से कहा था कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कई फैसले लिए और आने वाले दिनों में और भी फैसले लेगी. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का निर्णय उन्हीं फैसलों में से एक है. सरकार के इस फैसले को चुनावों से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.


महंगे एलपीजी से मिली बड़ी राहत!

एक मई 2016 को पीएम मोदी ने योजना ने लॉन्च किया था. मौजूदा समय में कुल 9.58 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं. आज की तारीख में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर आम लोगों को 1103 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार के रसोई गैस के दामों में कटौती के फैसले से सामान्य उपभोक्ता जहां 200 रुपये सस्ते में यानि 903 रुपये में एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे वहीं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये कम यानि केवल 703 रुपये अब देने होंगे.

Share