प्रमोद मिश्रा, 5 सितम्बर 2023
भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप के सेक्टर-4 की 50 साल पुरानी दो पानी की टंकी मंगलवार सुबह अचानक ही ध्वस्त हो गई। टंकी गिरने से प्रभावित क्षेत्र में पानी की सप्लाई टैंकर के माध्यम से करनी की तैयारी में जुट गई है। मेंटेनेंस ऑफिस का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया है। लाखों लीटर पानी आसपास के क्षेत्र में फैल गया
भिलाई के सेक्टर-4 मार्केट के पास स्थित भिलाई स्टील प्लांट की दो पानी की टंकियों के माध्यम से सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में पानी सप्लाई की जाती थी। रोजाना की तरह इस दो टंकियों में सप्लाई के लिए लाखों लीटर पानी स्टोर कर रखा गया था। जिससे सुबह सप्लाई होनी थी, लेकिन सप्लाई के पहले ही दो टंकिया अचानक गिर गई। टंकी गिरने से मलबा सड़क पर आ गया है। वहीं, बीएसपी के मेंटेनेंस ऑफिस का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया है। लाखों लीटर पानी आसपास के क्षेत्र में फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद सेक्टर-3 व सेक्टर-4 में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। हजारों बीएसपी कर्मचारी-अधिकारी और अन्य लोगों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या है। फिलहाल टैंकर के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।