प्रमोद मिश्रा, 7 सितम्बर 2023
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में G 20 सम्मेलन होना है। यह 18 से 19 सितंबर तक आयोजित होगा। इसे लेकर रायपुर में तैयारियां शुरू हो गई है। सभी जगहों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। G 20 सम्मेलन की अलग- अलग थीम लगाई गई है। इसके साथ ही चित्रकार इसका थीम बना रहे हैं। इस दौरान रायपुर दक्षिण बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि G20 की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है। यह भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों को शामिल कर दिया है। कुछ नए विषय भी शामिल किए हैं, जिसके माध्यम से भारत विश्व गुरु बने, भारत सोने की चिड़या बने और भारत विश्व की अगवाई करे उसके लिए एक रास्ता खुलता है। क्योंकि नरेंद्र मोदी अब विश्व नेता के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। मानव जीवन को सुखी कैसे बनाया जाए इसके बारे में चर्चा होगी। आतंकवाद के बारे में चर्चा होगी। इस चर्चाओं से भारत को एक पहचान मिलेगी। भारत के दृष्टि कोण पूरे विश्व में जाएगा। इससे भारत को फायदा होगा।
महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत सारे देश हैं जिन देशों की समस्या एक समान है। जब G 20 का गठन हुआ था तब बैंकिंग और आर्थिक मुद्दों के लिए हुआ था, लेकिन आज G20 सम्मेलन के उद्देश्य से एक दूसरे देशों की सहायता करके उनके तकलीफों को दूर करना है।