6 Apr 2025, Sun 6:57:55 AM
Breaking

पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

धमतरी| कुरूद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस हिरासत में युवक की मौत से हड़कंप मच गया। युवक की मौत से गुस्साए परिजन और भाजपा कार्यकर्तओं ने नेशनल हाईवे-30 कुरूद में चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की न्यायिक जांच कराने के आश्वासन के बाद परिजनो ने प्रदर्शन समाप्त किया।

बताया जा रहा है कि कुरूद के वार्ड क्रमांक 2 निवासी शिवचरण चक्रधारी को शराब बेचने के आरोप में कुरूद पुलिस थाने लेकर आई थी। इसी दौरान युवक चलते-चलते अचानक गिर गया। युवक को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जंहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनो का आरोप है पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है। परिजनों और भाजपा कार्यकर्तओं ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि मिर्गी से शिवचरण की मौत हुई है। साथ ही कहा कि मामले की न्यायिक जांच कराई जायेगी।

 

Share
पढ़ें   बिलासपुर में ‘जनदर्शन’ का आयोजन: उप मुख्यमंत्री अरूण साव को नए साल की बधाई देने लोगों का लगा रहा तांता

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed