4 Apr 2025, Fri 8:53:16 PM
Breaking

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे रायपुर : कल स्क्रीनिंग कमेटी की होगी बैठक, 9 या 10 सितंबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, 30 नामों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 सितंबर 2023

छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी बढ़ रहा है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने दो दिवसीय राजधानी पहुंचे । कल राजनांदगांव में मल्लिकार्जुन खड़गे भरोसा सम्मेलन में शामिल होकर बड़ी सभा को संबोधित करने वाले हैं ।

 

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज रायपुर के होटल मेफेयर में कांग्रेस नेताओं से खड़गे चर्चा करेंगे। वहीं शुक्रवार को राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने जांजगीर में भी इसी कार्यक्रम में शिरकत की थी।

कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची खड़गे के राजनांदगांव दौरे के बाद जारी होगी। यहां सभा से पहले उनकी मौजूदगी में बैठक होगी। नामों पर खड़गे अंतिम मुहर लगाएंगे। लिस्ट 9 या 10 सितम्बर को जारी हो सकती है।

कांग्रेस की पहली लिस्ट 9 या 10 सितंबर को

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पहले ही अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है । वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी । दरअसल,  कल कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा होगी उसके बाद सिंगल नाम के पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा और हो सकता है कि 9 या फिर 10 सितंबर को कांग्रेस की पहली लिस्ट आ जाए । माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहले लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी मंत्री और बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे, अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू के साथ कई और नाम की घोषणा हो सकती है ।

पढ़ें   देश की संपत्ति मुस्लिमों को बांटना चाहती है कांग्रेस, हिडन एजेंडा वाले घोषणा में हुआ खुलासा : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

 

संतरनेताम – केशकाल

अरुण वोरा – दुर्ग शहर

अमितेश शुक्ला – राजिम

धनेंद्र साहू – अभनपुर

विकास उपाध्याय – रायपुर पश्चिम

शैलेश पांडे – बिलासपुर

विनोद चंद्रकार – महासमुंद

गुलाब कमरो – भरतपुर सोनहट

दलेश्वर साहू – डोंगरगांव

द्वारिकाधीश साहू – खल्लारी

आशीष छाबड़ा – बेमेतरा

विक्रम मंडावी – बीजापुर

उत्तरी जांगड़े- सारंगढ़

लखेश्वर बघेल- बस्तर

रामपुकार सिंह – पत्थलगांव

लालजीत सिंह राठिया – धर्मजयगढ़

पुरषोत्तम कंवर- कटघोरा

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed