प्रमोद मिश्रा, 16 सितम्बर 2023
रायपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय अमलीडीह में हिंदी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. पीयूष कुमार एवं अध्यक्षता डॉ. अविनाश कुमार लाल प्राचार्य ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह एवं राधेश्याम (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन) तथा व्याख्याता श्रीमती चित्रलेखा बंजारे थी। राजकीय गीत एवं सरस्वती वंदना के पश्चात कश्मीर अनंतनाग में हुए आतंकवादी हमले व मुठभेड़ में हमारे शहीदों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर भाषण, कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रस्तुति दी। भाषण में देवा साहू एवं कविता लेखन में कोमल चौहान को प्रथम रही। मुख्य अतिथि प्रो. पीयुष कुमार ने हिंदी का समाजिक जीवन तथा रोजगार के क्षेत्र में कैसे उपयोग पर विद्यार्थियों से सार्थक विमर्श किया। महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. अल्का मेहता, डा. हेमंत, डा. स्वाति शर्मा, डा. हेमलता साहू, प्रो. सोनम बैस, डा. शबनम, प्रो. अदिति थवाईत, प्रो. यामिनी साहु, प्रो. कलम रेखा व ऑफिस स्टॉफ श्री गुरू चरण मनहरे, श्री पुरुषोत्तम साहू व राहुल सोनवाने का सक्रिय और महत्वपूर्ण योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किए गए नए महाविद्यालय के छात्रों में नवीन उत्साह का संचार हुआ।