8 May 2025, Thu 10:29:03 AM
Breaking

Delhi University Elections Result 2023: ABVP ने कॉलेजों में लहराया जीत का परचम, अब इन चेहरों में से बनेगा डूसू अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव

दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इलेकट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया है. आज डूसू चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. डूसू चुनाव में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं. एबीवीपी (ABVP) ने अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद पर सुशांत धनकड़, सचिव पद पर अपराजिता तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन बैंसला को मैदान में उतारा है. वहीं, एनएसयूआई (NSUI) के हितेश गुलिया अध्यक्ष, अभि दहिया उपाध्यक्ष पद, यक्ष्ना शर्मा सचिव पद और शुभम कुमार चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में हैं. एसएफआई (SFI) पैनल में अध्यक्ष पद के लिए आरिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित, सचिव पद की अदिति त्यागी, संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार निष्ठा सिंह मैदान में हैं. इसी तरह एआईएसए (AISA) की आयशा अहमद खान अध्यक्ष पद, अनुष्का चौधरी उपाध्यक्ष पद, सचिव पद पर आदित्य प्रताप सिंह और संयुक्त सचिव पद पर अंजलि कुमारी मैदान में हैं.

इस बीच कॉलेजों के पैनल के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. इन नतीजों में एबीवीपी ने एनएसयूआई सहित सभी लेफ्ट छात्र संगठनों को पीछे छोड़ दिया है. कॉलेजों के चुनाव में जीत के बाद एबीवीपी ने कहा है वह सेंट्रल पैनल के डूसू चुनाव में भी सभी चारों सीट पर जीत दर्ज करेंगे. एबीवीपी के मुताबिक, डीयू के 34 कॉलेजों के विभिन्न पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार जीते हैं. खास बात यह है कि दिल्ली के 8 कॉलेजों में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया है. एबीवीपी ने कहा है कि भगिनी निवेदिता कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अल्का चंदेला, उपाध्यक्ष पद पर संजिनी तिवारी, सचिव पद पर सुमन, सह-सचिव पद पर आरती, सेंट्रल काउंसलर पद पर मोनिका और सांस्कृतिक सचिव पद पर छवि ने जीत दर्ज की है.

Share
पढ़ें   विधानसभा चुनाव 2023 : प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे ने कसडोल विधानसभा से की दावेदारी, सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग पहुंचे मानस, बोले : "कसडोल विधानसभा की जनता मेरा परिवार, इनकी सेवा करना मेरा परम कर्तव्य"

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed