दिल्ली से चुराया 25 करोड़ रुपए का सोना, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 29 सितंबर 2023

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 सिंतबर को ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के सोने की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने चोरी किए गए सोने की ज्वेलरी के साथ ही दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसमें इसका मास्टरमाइंड भी शामिल है। दरअसल पुलिस ने जब आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी को तो चादर पर बिछे सोने को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। चादर पर सोने की 18 किलो से भी ज्यादा की ज्वेलरी रखी हुई। पुलिस जिस वक्त छापा मारने पहुंची थी उस समय इन गहनों को चादर, बैग और बोरे में छुपाकर रखा गया था। फिलहाल बड़ा सवाल ये है कि राजधानी दिल्ली में हुई लूट का सोना 1200 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचा? पुलिस इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच में जुटी है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाईन थाने की टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा है। उसके पास से दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से चोरी किए गए अठारह किलो से ज्यादा सोने को भी बरामद किया गया है। आरोपी के कब्जे से दिल्ली के जंगपुरा के ज्वेलरी शॉप में की गई चोरी का 18 किलो से ज्यादा सोना- हीरे के आभूषण और बिलासपुर, कवर्धा में हुई चोरी के मामले में ज्वेलरी भी जब्त की है। पुलिस को ये बड़ी सफलता एसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में मिली है। दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर पुलिस के संपर्क में है।

 

 

 

पढ़ें   शासकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय दुलदुला एवं कस्तुरा के व्याख्याता (पंचायत) की सेवा समाप्त, लगातार अनाधिकृत अनुपस्थित रहने के कारण हुई कार्यवाही

दरअसल, बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सात चोरी की वारदातें हुई थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस जांच के दौरान चोरी में शामिल दूर निवासी लोकेश के बारे में जानकारी मिली। इस सूचना के बाद बिलासपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस और रायपुर पुलिस के सहयोग से दुर्ग समृतिनगर थाना क्षेत्र के एक घर से लोकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बिलासपुर में हुई चोरी के मामले में 12.50 लाख के माल की जब्ती की गई।
वहीं आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में सनसनीखेज ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की बात भी कबूल की। आरोपी के कब्जे से दिल्ली जंगपुरा में चोरी हुए 18 किलो से ज्यादा के सोना और हीरे के आभूषण बरामद किये गये हैं। आरोपी ने पूछताछ में कवर्धा निवासी अपने साथी शिवा चंद्रवंसी के बारे में भी जानकारी दी।
बिलासपुर पुलिस ने शिवा को गुरुवार को ही कवर्धा से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कवर्धा के ज्वेलरी दुकान में हुई 23 लाख की ज्वेलरी बरामद की गई है। इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस बिलासपुर लेकर पहुंची है। साथ ही दोनों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं दिल्ली के जंगपुरा में हुई 25 करोड़ की चोरी में भी दोनों आरोपी शामिल है। दिल्ली पुलिस भी इस मामले में बिलासपुर पहुंच रही है।

बता दें कि दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी थी। दिल्ली पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया था।

Share