4 Apr 2025, Fri 12:07:47 AM
Breaking

छत्तीसगढ़: पीएम नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30सितम्बर 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। वे विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और यहां से बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। राज्य सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर को दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे रायपुर विमानतल पहुचेंगे और यहां से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बिलासपुर से विमान द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी शाम 4.50 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वागत व विदाई के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है।

Share
पढ़ें   रायपुर एयरपोर्ट की पार्किंग व्‍यवस्‍था में बदलाव, कैश नहीं अब एयरपोर्ट पर फास्‍ट टैग से कटेगा शुल्‍क

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed