डी ए व्ही स्कूल सकरी में रक्तदान शिविर लगाकर मनाई गई गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 2 अक्टूबर 2023


बलौदाबाजार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में अविष्मरणीय एवं प्रेरणा दायक यादगार बनाने शिक्षा हब के रूप में जाने जाने वाले ग्राम पंचायत सकरी के डी ए व्ही स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान के महत्व को जन जन तक पहुंचाने सामाजिक सद्भावना के रूप में लोगों को जागरूक करने हेतु किया गया| इस रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त दान किया गया इस कैंप का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को समझाना साथ ही गांधी जी ने जो सामाजिक कल्याण किया है उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है रक्तदान का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी अध्यक्षता ग्राम पंचायत संकरी के सरपंच पुराईन बाई साहू उप सरपंच ओंकार साहू एवं विशिष्ठ अतिथि ग्राम सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा के द्वारा दीप प्रचलन कर शुभारंभ किया गया जिसमें बेल फिशर फाउंडेशन अकलतरा जांजगीर-चंपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही इसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में रक्तदान किया बेलफर फाउंडेशन अकलतरा के अध्यक्ष अविनाश जी के द्वारा ऐसे शिविरों को आने वाले समय में लोगों को प्रेरित करने के लिए और बड़े स्तर पर करने के जरूरत बताई जिससे कि रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जा सके संस्था के सचिव चिराग ने डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि यह किसी स्कूल स्तर पर पहला कार्यक्रम है

पढ़ें   रायपुर दक्षिण विधानसभा : उपचुनाव की तारीख का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग की दोपहर बाद होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस


रक्तदान में डीएवी स्कूल सकरी की स्टाफ वर्षा कश्यप मुकेश कुमार टंडन गौरव प्रकाश शर्मा एवं आयुषी शर्मा एजाज एजाज अली नीरज वर्मा मुकेश साहू एवं संस्था प्रमुख इंचार्ज श्री शिवेंद्र कुमार विश्वकर्मा के द्वारा भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है दुनिया में इससे बढ़कर और संसार में कोई कोई दान नहीं है यह दान मनुष्यों की जीवन को बचाने के लिए दिया जाता है इस पुण्य कार्य में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया जाए क्योंकि रक्त देने से मनुष्यों में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती बल्कि कुछ दिनों के पश्चात पुनः शरीर में उतनी मात्रा में रक्त का संचार हो जाता है कार्यक्रम के दौरान बलौदा बाजार से लक्ष्मेंद्र अग्रवाल अमित केसरवानी राजेश कुमार साहू पुरुषोत्तम साहू द्वारा भी विशाल रक्त दान शिविर में उपस्थित होकर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया| सभी रक्तदाताओं को प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं विहिप जिला अध्यक्ष द्वारा हनुमान चालीसा भेंट स्वरूप दिया गया |

 

 

Share