14 Apr 2025, Mon 8:33:51 AM
Breaking

डॉ. प्रवीण वर्मा बने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 05अक्टूबर 2023
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वर्मा को एवं सदस्य के पद पर संतकुमार नेताम को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद-316 के खंड(1क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के विनियम 3(2) में निहित प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन करने के लिए अधिकृत किया है।
इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद-316 के खंड(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के उप विनियम 3(1) में निहित प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर संतकुमार नेताम, वार्ड नं.-3, उसलापुर, पो. सकरी, जिला-बिलासपुर को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त किया गया है।

Share
पढ़ें   CG में मिलेगी अब ब्रांडेड शराब : सरकार की नई नीति के चलते शराबियों को मिल पाएगी ब्रांडेड शराब, अंग्रेजी ब्रांड के शराब के सस्ते होने के भी आसार

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed