7 Apr 2025, Mon 10:45:58 AM
Breaking

नवरात्र में दुर्गा पंडालों में हो श्री हनुमान एवं माँ दुर्गा चालीसा, गरबा में बंद हो फूहड़ता का प्रदर्शन

प्रमोद मिश्रा, 9 अक्टूबर 2023

भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन में खूब मनमानी नंगई दारू पीकर नाच गाना सिगरेट के धुएं में कान फोड़ू शोर शराबा किया गया पितृ पक्ष में चार पांच दिनों तक शास्त्र विरुद्ध प्रतिमा विसर्जन हुआ, आम जनमानस इन कुकृत्यों से आहत है यदि शासन प्रशासन ये सब नियंत्रित नही कर सकता तो बताए फिर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व्यवस्था करेगा अभी पावन नवरात्रि पर्व में गरबा का आयोजन समितियों द्वारा होना है सभी से आग्रह है की माता रानी का आगमन स्वच्छ स्वस्थ और पवित्र विचारों के साथ हो एवं उनकी विदाई भी शालीनतापूर्वक की जाए साथ ही यदि सभी दुर्गा समितियों द्वारा ये व्यवस्था की जाए की माँ दुर्गा के पंडालों में मंगलवार एवं शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ एवं सम्पूर्ण नौ दिनों तक दुर्गा चालीसा माताओं बहनों एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्रातः तथा संध्या आरती के पश्चात् हो सके तो अतिउत्तम होगा ऐसा विचार एवं आग्रह है एवं इसी में हम सभी एवं सम्पूर्ण विश्व का कल्याण है… जय श्रीराम 🙏
धर्मो रक्षति रक्षितः
आप धर्म की रक्षा कीजिए धर्म आपकी रक्षा करेगा

Share
पढ़ें   कछुए की चाल से बन रहा तरीघाट रानीतराई मार्ग, राहगीरों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed