प्रमोद मिश्रा, 10 अक्टूबर 2023
रायपुर |छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार रही है। इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सीएम हाउस में आज दोपहर तीन बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सीएम भूपेश, TS सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज, विस अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची कभी कभी जारी कर सकती है। आपको बता दें कि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी होना शुरू हो गई है।