पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू : BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का CM भूपेश बघेल पर निशाना, बोले : “POGO-CANDY CRUSH वालों को अब तक “खिलाड़ी” नहीं मिल पाए चुनावी मैदान के लिए…”तैयार हो जाओ” भाई, डरो मत!”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अक्टूबर 2023

छत्तीसगढ़ में आज से पहले चरण के 20 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी । पहले चरण के 20 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं कांग्रेस ने अभी तक एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है । ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज करते हुए कहा है कि

 

 

 

आज से पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है..!

उधर POGO-CANDY CRUSH वालों को अब तक “खिलाड़ी” नहीं मिल पाए चुनावी मैदान के लिए..!

“तैयार हो जाओ” भाई, डरो मत!

 

 

पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, उनमें भाजपा ने सभी सीटों प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को घोषित हो सकती है। पहले चरण में 20 सीटों पर 39 लाख 23 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पहले चरण में 20 सीटों पर यहां होगा मतदान

बस्तर संभाग

बस्तर जिला- बस्तर (एसटी),चित्रकोट (एसटी),जगदलपुर

बीजापुर जिला-बीजापुर (एसटी)

दंतेवाड़ा जिला- दंतेवाड़ा (एसटी)

सुकमा-कोंटा (एसटी)

नारायणपुर जिला-नारायणपुर (एसटी)

कोंडागांव जिला-केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी)

कांकेर जिला-अंतागढ़ (एसटी),भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी)

दुर्ग संभाग में 08 सीट

राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव,डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी)।

कबीरधाम-कवर्धा,पंडरिया

खैरागढ़-खैरागढ़

20 सीटों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या

पढ़ें   देर रात रायपुर से जांजगीर पहुंचे मजदूरों के लिए की गई भोजन आवास की व्यवस्था, तहसीलदार ने मजदूरों के लिए बनाई खिचड़ी

क्रं.- विधानसभा क्षेत्र-पुरुष-महिला- कुल मतदाता

1. अंतागढ़-82,757-85,059-1,75,965

2. भानुप्रतापर-88,512-87,445-2,02,826

3. कांकेर-98,549-1,04,275-1,82,245

4. केशकाल-87,161-95,082-2,06,304

5. कोंडागांव-91,044-97,473-1,88,520

6. नारायणपुर-92,030-98,639-1,90,672

7. बस्तर-81,184-86,449-1,67,635

8. जगदलपुर-98,778-1,07,144-2,05,953

9. चित्रकोट-83,471-93,959-1,77,432

10. दंतेवाड़ा-90,084-1,02,237-1,92,323

11.बीजापुर-81,426-87,557-1,68,991

12. कोटा-78,283-88,069-1,66,353

13. मोहला मानपुर-82757-85059-167818

14.खुज्जी-101976-100655-191270

15. डोंगरगांव-101976-100655-202631

16. राजनांदगांव-105600-104044-211407

17. डोंगरगढ़-110158-109400-209648

18. खैरागढ़-164687-166717-219558

19. कवर्धा-157649-158493-331407

20. पंडरिया-134871-131299-316412

 

Share