12 May 2025, Mon 1:16:48 PM
Breaking

डीजे व वाहन संचालक के विरूद्व कोलाहल अधिनियम के तहत अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

विजय दुबे
जांजगीर चांपा, 19अक्टूबर 2023।अकलतरा के अग्रवाल क्लीनिक से सब्जी मार्केट एंव महामाया मंदिर तक वाहन क्रमांक CG-11-AW-1634 ज्यूनान योद्धा को चेक किया गया जो वाहना मे 4 टाप मे वाहन के उपरी तल्ला तक से उपर एंव 4 बाक्स वाहन के बराबर लगे पाये गये है वाहन मे ध्वनी नापन के डेंसबल मापक नही है उक्त वाहन डीजे चालक द्धारा काफी तेजी ध्वनी से डीजे चलाते मिला डीजे व वाहन जप्त किया गया औरआरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में कोलाहाल अधिनियम कायम कर न्यायालय पेश किया गया
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पटटावी, सउनि अरूण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, विवेक ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा

Share
पढ़ें   पेरिस ओलंपिक में देश के लिए तीसरा पदक लाने पर CM विष्णुदेव साय ने दी स्वप्निल कुसाले को बधाई

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed