प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 2 अक्टूबर 2023
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण की नामांकन फार्म खरीदी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने बलौदा बाजार और कसडोल विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा है । मीडिया 24 न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक विधायक प्रमोद शर्मा कसडोल विधानसभा से दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे ।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद शर्मा कसडोल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रूप में चुनाव लड़ेंगे । जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि प्रमोद शर्मा भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं । लेकिन, अभी तक किसी भी पार्टी का दामन नहीं थामने वाले प्रमोद शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कसडोल विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले हैं ।
आपको बताते चलें कि कसडोल विधानसभा से अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है । ऐसे में प्रमोद शर्मा के चुनावी मैदान में उतरने के निर्णय के बाद महत्वपूर्ण होगा कि कसडोल विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस किसे अपना प्रत्याशी बनाती है । माना जा रहा है कि आज कांग्रेस कसडोल विधानसभा के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है ।