बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: लाखों का गांजा पकड़ाया, ट्रेन से हो रही थी गांजा की तस्करी, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 25 अक्टूबर 2023

बिलासपुर : ट्रेनों के जरिए अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करों पर आरपीएफ एवं फटीओपीबी टास्क टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने ऑपरेशन नारकोस के तहत एक लाख 60 हजार रुपये की अवैध गाँजे की खेप सहित 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, आरपीएफ बिलासपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उड़ीसा से अवैध गाँजे की तस्करी कर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में इसे खपाने की फिराक में है।


टास्क टीम में सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म नंबर दो तीन में सघन तलाशी ली जिसपर एक महिला और पुरुष संदिग्ध रूप से स्टेशन में घूमते पाए गए टीम ने तस्करो से कड़ाई से पूछताछ की जिसपर आरोपियों ने अपराध कबुल करते हुए अपने पास रखे बैग में 16 किलो गांजा उड़ीसा से तस्करी कर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में खपाने की फिराक में थे।

 

 

 

जिस पर बिलासपुर आरपीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Share
पढ़ें   रायगढ़ के नये कलेक्टर कार्तिकेयन गोयल ने पदभार सम्हाला