बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन कार्य हेतु जिले के 27 शासकीय/अशासकीय भवन अधिग्रहित

छत्तीसगढ़

बेमेतरा 25 अक्टूबर 2023 /- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी एस.एल्मा ने जिले के निर्वाचन कार्य के लिए 27 शासकीय / अशासकीय भवनों को आगामी 10 नवम्बर से 18 नवंबर 2023 तक के लिए अधिग्रहित किया है। इनमें बेमेतरा के पाँच भवन टाउन हॉल 2. बेमेतरा माहेश्वरी भवन 3. लाइवलीहुड कॉलेज बालक छात्रावास चोरभट्ठी 4. जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कोबिया (ट्रेनिंग सेंटर) और 5. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया है।
इसी प्रकार नवागढ़ के विकासखंड के 11 शासकीय / अशासकीय भवनों को अधिग्रहित किया उनमें शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास,टॉउन हॉल वार्ड नंबर 14, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ वार्ड नंबर 12, ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल है। प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नांदघाट, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास ग्राम कुरा (नोदघाट), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनु, बालक शासकीय हाई स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दाढी, सांस्कृतिक भवन धौराभाठा नगर पंचायत परपोड़ी, स्व ठाकुर महराज सिंह महाविघालय खम्हरिया और महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डसरा है। वही साजा ब्लॉक से अम्बेडकर भवन नगर पंचायत देवकर, अम्बेडकर भवन साजा वार्ड नंबर, नगर पंचायत साजा, महाराणा प्रताप भवन नगर पंचायत साजा वार्ड नंबर, भाठापारा बाजार चौक के पास, नगर भवन साजा वार्ड नंबर 13, सामुदायिक भवन साजा है। बेरला के वार्ड नंबर 13, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला, सामुदायिक भवन नगर पंचायत बेरला वार्ड क्रमांक 15,प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेरला, देवरबीजा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, नगर पंचायत मारो सांस्कृतिक भवन मारो और विप्र भवन नगर पंचायत मारो शामिल है।

Share
पढ़ें   गैंगस्टर अमन साहू को आधी रात रायपुर लेकर पहुंची पुलिस : कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस लेगी रिमांड में, तेलीबांधा फायरिंग का मुख्य सरगना है अमन