रायपुर: विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाला सटोरिया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 28 अक्टूबर 2023

रायपुर| विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाला सटोरिया फिरन कुमार दीवाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा संचालन में 01 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी फिरन कुमार दीवाकर खिसोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा का निवासी है। जो कि जनता क्वाटर में किराए का मकान लेकर इंग्लैंड श्रीलंका के बीच ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा था। यह राजेंद्र नगर थाना इलाके का मामला है।

फिरन कुमार दीवाकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 वीवो कपंनी का मोबाईल फोन कीमती करीबन 13,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 365/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

 

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में अब बच्चों को निःशुल्क लगेगी न्युमोकोकल वैक्सीन,शिशुओं को 6 सप्ताह, 14 सप्ताह और 9 महीने की आयु में लगेगा पीसीवी