14 Apr 2025, Mon 3:35:13 PM
Breaking

जनता जोगी कांग्रेस की सातवीं सूची जारी: रायपुर दक्षिण से प्रदीप साहू बने उम्मीदवार

रायपुर| विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को टक्कर देने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे इस बार पूरे दमखम के साथ मैदान में है। इसके साथ ही जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है, जिसमें 8 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। धरसीवां से डॉ. अमीन खान, धमतरी से फिरोज खान, प्रतापुर से सुंदर लाल श्याम, जशपुर से सरहुल भगत, आरंग से राज महंत डॉ. केआर सोनवानी को मैदान में उतारा गया है।

जोगी कांग्रेस ने इसी सूची में महासमुंद सीट पर दोबारा नाम घोषित किया है। यानी पहले घोषित प्रत्याशी राशि महिलांग की जगह अब इस सीट पर अशवंत तुषार साहू को उतारा गया है। बता दें कि पार्टी ने शुक्रवार को पहले 27 प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी की थी। इसके बाद देर रात 6वीं सूची जारी करते हुए रायपुर दक्षिण सीट से प्रदीप साहू को उम्मीदवार घोषित किया था। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) अब तक 68 सीटों पर अपना प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। खास बात ये है कि इनमें ज्यादातर उम्मीदवार बीजेपी-कांग्रेस के बागी हैं।

 

Share
पढ़ें   बिना अनुमति स्कूल परिसर के पेड़ कटवाने तथा शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने पर प्राचार्य निलंबित

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed