3 Apr 2025, Thu 10:10:28 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: भाजपा इस दिन जारी करेगी अपना घोषणा पत्र! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल

प्रमोद मिश्रा, 31 अक्टूबर 2023

रायपुर। 2 नवंबर को भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल और भाजपा के दिग्गज नेता घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है. संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा का घोषणा पत्र किसानों और युवाओं पर केंद्रित हो सकता है.

अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जारी कर सकते हैं. बता दें कि 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे कांकेर में चुनाव प्रचार करेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. संभवत: इसी बीच वे घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी 4 नवंबर को दुर्ग में भी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं 14 नवंबर को वे फिर से छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. जहां वे राजधानी रायपुर में रोड शो भी करेंगे.

Share
पढ़ें   कवर्धा : चुनाव के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 14 कर्मचारियों को हुआ नोटिस जारी

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed