14 May 2025, Wed 11:16:28 AM
Breaking

रायपुर में मोबाइल वैन के जरिए 25 रुपए किलो में प्याज

प्रमोद मिश्रा, 04 नवंबर 2023

रायपुर। प्याज की कीमत एक बार फिर देश को रुला रही है. आम लोगों की पहुंच से प्याज को बाहर होते देख केंद्र सरकार ने कदम उठाते हुए रायपुर सहित अन्य शहरों में 25 रुपए किलो में बेच रही है. व्यापारी बताते हैं कि प्याज की कीमत में बीते एक सप्ताह के दौरान दोगुना बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से देशभर में इन दिनों प्याज 70 से 90 रुपए किलो में बिक रही है. ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए भारत सरकार का उपभोक्ता मामले विभाग एनसीसीएफ के जरिए राजधानी के आम पारा, शंकर नगर, पंडरी, तेलघानी नाका चौक, समता कॉलोनी, पुरानी बस्ती, गुढियारी, रामनगर, तेलीबांधा में मोबाइल वैन के जरिए 25 रुपए किलो में प्याज बेच रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि प्याज की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह से बफर स्टॉक से लगातार देशभर के प्रमुख सेंटर्स में प्याज डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा. देश के 170 शहरों और 685 सेंटर्स में 25 रुपए किलो के हिसाब से प्याज बेची जा रही है. रायपुर में कम कीमत पर मिल रही प्याज को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Share
पढ़ें   लोहारीडीह की घटना: CM विष्णुदेव साय ने कबीरधाम कलेक्टर और एसपी, रेंगाखार थाना प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मियों को हटाया, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed