मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल के प्रयासों से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए ‘निरंकारी मिशन’ के द्वारा किया गया 34 यूनिट ब्लड डोनेट

छत्तीसगढ़

अनिल वाधवा

तिल्दा नेवरा

 

 

रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल में लॉक डाउन की वजह से रक्त की अत्यधिक कमी होने के कारण रायपुर जिला मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल के प्रयासों से निरंकारी सेवा मंडल तिल्दा द्वारा तत्काल 34 रक्त के यूनिट डोनेट किये गए । रायपुर रेडक्रोस सोसाइटी की 8 सदस्यीय डॉक्टर की टीम कल तिल्दा निरंकारी भवन पहुँची । डॉक्टर मीरा बघेल ने निरंकारी मंडल का दूरभाष से आभार व्यक्त किया ।इस संकट की घड़ी मैं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए रक्तदान करवाया गया । मुख्य रूप से ब्लॉक स्वास्थ अधिकारी डॉ आशीष सिन्हा , नयाब तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ,निरंकारी भवन के मुखीमहात्मा सुन्दरदास जेसवानी,नगरपालिका उपाद्यक्ष विकास सुखवानी,अजय वर्ल्याणी, राजकुमार गिलानी,राजेश दुम्बनी,प्रकाश जेठवानी उपस्तिथ रहे ।सिंधी समाज युवा विंग के अद्यक्ष राहुल तेजवानी ने बताया एक सप्ताह बाद पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन निरंकारी भवन तिल्दा में किया जायेगा राहुल तेजवानी बताया कि निरंकारी मिशन ने तत्काल शिविर आयोजित कर जो रक्तदान किया वो एक चमत्कार से कम नही है । सुन्दरदास जेसवानी ने बताया निरंकारी मिशन तिल्दा पिछले 7 वर्षों से 250 यूनिट सितम्बर माह मै मेकाहारा मे डोनेट करते आ रहा ।

Share
पढ़ें   मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा का किया वर्चुअल निरीक्षण