प्रमोद मिश्रा, 6 नवंबर 2023
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विवादों में घिरे महादेव एप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई ईडी के अनुरोध पर की है। मंत्रालय ने इस सिलसिले में आदेश भी जारी कर दिया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आइटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट को बंद करने की सिफारिश करने का पूरा अधिकार था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया था।
छत्तीसगढ़ सरकार कर रही मामले की जांच
चंद्रशेखर ने बताया कि एप पर प्रतिबंध का पहला और एकमात्र अनुरोध ईडी से प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ सरकार इस मामले की जांच कर रही थी। उसे किसी ने भी प्रतिबंध का अनुरोध करने से नहीं रोका था। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए गए हैं।
यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी एप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी द्वारा की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद हुई, जिसमें एप के गैरकानूनी संचालन की बात सामने आई
क्या है आरोप?
आरोपित भीम सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल है, जबकि असीम दास महादेव एप के मालिकों की ओर से पैसा पहुंचाता था। बताते चलें, ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप के प्रमोटरों की ओर से 508 करोड़ रुपये दिए जाने का दावा किया है। ईडी के अनुसार, कैश डिलीवर करने वाले असीम दास के मोबाइल और ईमेल से मिले इलेक्ट्रानिक दस्तावेज से भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए जाने के प्रारंभिक सुबूत मिले हैं और इसकी जांच की जा रही है।
बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित तीन घरों पर ED की छापेमारी
ईडी ने रविवार सुबह में छत्तीसगढ़ के भिलाई में तीन घरों में एक साथ दबिश दी है। सेवानिवृत्त शिक्षक भास्कर उन्नीयन, सेवानिवृत्त बीएसपी ( भिलाई स्टील प्लांट) कर्मी श्रीकांत मुसले और मुस्तफा मंजिल के मालिक एमबीए मिर्जा के घर पर दबिश दी। तीनों के बच्चे दुबई में रहते हैं।