25 Apr 2025, Fri 12:26:25 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ : चुनाव ड्यूटी में तैनात गाड़ियों की होगी जीपीएस हाईटेक निगरानी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर| सेक्टर अधिकारी सहित मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षित आने-जाने हेतु अधिगृहित वाहनों में ग्लोबल पोजिशन सिस्टम (जीपीएस) सिस्टम लगाया गया हैं। जिससे उनके लोकेशन की लगातार मॉनिटरिंग होगी। ज़िला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों की अधिगृहित 260 वाहनों में जीपीएस लगाया जाना है। अब तक सेक्टर अधिकारी 72 एलएमवी (छोटी गाड़ी) एवं मतदान दल हेतु 175 बस वाहनों में जीपीएस लगाया गया। उसके अलावा 3 ट्रकों में भी जीपीएस लगाया गया है। शेष कल मंगलवार या बुधवार तक जीपीएस लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

स्थैतिक मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस लगाया जा रहा है। जीपीएस लगी गाड़ियों से अधिकारी और आयोग पूरी तरीके से नजर रखेंगे। कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल वहां फोर्स मुहैया कराई जाएगी। ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए अलग/अलग टीम बनाई गई है। हर टीम में एक पुलिस अधिकारी एक मजिस्ट्रेट और एक वीडियोग्राफर जैव। उड़नदस्ता टीम आचार संहिता की निगरानी कर रही है। अगर कहीं कोई निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे जा रहे होए शराब या कपड़े बांटे जा रहे हो या बल पूर्वक पर मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर हो तो उसके खिलाफ उड़नदस्ता टीम प्राथमिकी दर्ज करा सकती है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को अब और तेजी गति एवं मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।

Share
पढ़ें   भायुमो करेगी प्रदर्शन : प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोलेगा भाजयुमो...भाजयुमो कार्यकर्ता बेरोजगारों को चौपाल लगा कर भरवायेगा फार्म

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed