9 May 2025, Fri 6:56:25 PM
Breaking

भाजपा कार्यकर्ता पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने वाले चार गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर।राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर में बीजेपी के कार्यकर्ता पर पोस्टर और पर्ची बांटने के दौरान मारपीट करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो नाबालिग हैं। सोहेल खान और समीर खान को मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।मंगलवार को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर स्थित गौरा-गौरी चौक के पास प्रार्थी भाजपा कार्यकर्ता गल्लू साहू अपने साथी बलराम साहू, भोला साहू और सूरज साहू के साथ रात लगभग 09.30 बजे चुनाव प्रचार और पोस्टर व पर्ची बांट रहे थे। इसी दौरान रात 10 बजे घर के पास लगभग 20-25 लोग आकर प्रार्थी एवं उसके साथियों गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान प्रार्थी के चाचा शिव कुमार साहू वहां आए और उन लोगों को गाली देने से मना किया तो वसीम, अन्नु व अकरम सहित उनके साथ आए अन्य लोग प्रार्थी, उसके चाचा व साथियों को हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाए। वहीं घटना का वीडियो भी प्रसारित हुआ। वीडियो में एक युवक कैंची से मारता हुआ दिख रहा है। इसके बाद अन्य डंडे से पिटाई करते दिखाई दिए। वीडियो के आधार पर पुलिस एक-एक कर गिरफ्तारी कर रही है।

Share
पढ़ें   बीजेपी के धरने पर कांग्रेस का पलटवार, सुशील आनंद शुक्ला बोले : "भाजपा ने अश्लील गालियां बकने वाले नेता के समर्थन में धरना दिया?"

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed