28 May 2025, Wed 8:28:23 AM
Breaking

बड़ी खबर: भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच एक दिसंबर को रायपुर में

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 नवंबर 2023|भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का एक महत्वपूर्ण मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की सार्थक पहल पर ये संभव हो गया है और यहां भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच होने को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है. बता दें कि टी-20 का ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला पहले नागपुर में होने वाला था. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि 1 दिसंबर को नागपुर में होने वाला मैच अब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है.

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह: रजत जयंती वर्ष का दिया न्योता, मां बम्लेश्वरी का छायाचित्र भेंट कर प्रदेश के विकास पर की चर्चा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed