11 May 2025, Sun 8:43:28 AM
Breaking

ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी आईएएस के बंगले में लगी भीषण आग, ईवी कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 नवंबर 2023|राजधानी रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से बंगले में आग लग गई, जिससे 1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर खाक हो गया.यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. बता देें कि आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं. उनका परिवार कार को चार्जिंग में लगाकर बाजार गया हुआ था, इस दौरान यह हादसा हो गया।

गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कार को चार्जिंग में लगाकर परिवार के सदस्य मार्केट गए थे. इस दौरान आगजनी की घटना हुई है. दमकल की टीम मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

Share
पढ़ें   रानी सागर के पास सड़क दुर्घटना : घायलों को देखते ही डिप्टी CM विजय शर्मा ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाकर घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने दिए निर्देश

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed