25 May 2025, Sun 9:36:48 AM
Breaking

विस्फोट से पहले जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, 4 सीरियल आईईडी बरामद

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 22 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए आइईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने किरंदुल थाना अंतर्गत लोहा गांव के पास कुल 10 किलो के चार अलग-अलग कमांड आइईडी लगाया था। जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश नाकाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक पार्टी गश्त के लिए निकली थी। जवानों को धोबी घाट और ग्यारह सी माइनिग जाने वाले तिराहे के आगे लोहा गांव के पास एक वायर जमीन से उपर निकला दिखाई दिया।

इसके बाद जवान सतर्क हो गए और एसपी को इसकी जानकारी दी। मौके पर दंतेवाड़ा से बीडीएस दल को भेजा गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और बीडीएस की टीम ने मौके से पांच किलो के एक, दो किलो के दो और एक किलो का एक कमांड आइईडी बरामद किया, जिसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।

Share
पढ़ें   नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप, कहा - भगवान गणेश शांति के साथ अनुशासन के प्रतीक

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed