कांग्रेस ने केवल किसानों को कर्ज में डुबाने का काम किया : अरुण साव

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,24 नवंबर 2023। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, भाजपा में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समीक्षा में जहां भी शिकायत आएगी कड़ी कार्रवाई होगी.

साव ने कहा, सभी 90 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी और पदाधिकारियों से बात हो रही है. भाजपा छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. प्रदेश की महिलाओं और किसानों का भाजपा को साथ मिला. कांग्रेस ने केवल किसानों को कर्ज में डुबाने का काम किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, किसानों को कांग्रेस पार्टी ने कर्जदार बनाया है. कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया, धोखा दिया. एक हाथ से देकर दो हाथ से लूटने का काम कांग्रेस ने किया. किसान इस बार BJP के साथ है.

Share
पढ़ें   युक्तियुक्तकरण से स्कूलों को मिलेंगे शिक्षक : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात राष्ट्रीय अनुपात से बेहतर, CM बोले: "सभी स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की करेंगे पदस्थापना"