10 May 2025, Sat 1:41:44 AM
Breaking

आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी, SECL में नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी

प्रमोद मिश्रा

जांजगीर, 25 नवंबर 2023|नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की खबर आए दिन सुनने को मिलती है बावजूद इसके लोग इन शातिर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जांजगीर से सामने आया है जहां नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने SECL में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। ठगी का शक होते ही पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई।


बता दें कि जांजगीर के पोड़ीराछा गांव का रहने वाले पिता-पुत्र ने SECL में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर 20 लाख की ठगी वारदात को अंजाम दिया। ये रकम नगद और ऑनलाइन के माध्यम से दी गई थी। आरोपी को इतना ही नहीं इन आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। जिसके बाद नवागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांज शुरू की। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी आयुर्वेद विभाग का कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया और आरोपी बेटा अमन राज दिवाकर अब भी फरार है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Share
पढ़ें   नगर सुराज संगम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर निकाय प्रमुखों को दिखाया विकास का ब्लूप्रिंट : बताया कैसे बनेंगे शहर स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट – डेढ़ घंटे के प्रेजेंटेशन में दी योजना से लेकर क्रियान्वयन तक की पूरी जानकारी

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed