7 May 2025, Wed 4:54:09 PM
Breaking

दंतेवाड़ा: नक्सलियो ने दंतेवाड़ा के 14 वाहनों समेत भाँसी डामर प्लांट को किया आग के हवाले

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा/ 27 नवंबर 2023डामर प्लांट में जलाने के साथ – साथ 4 हाईवा ,2 शिफ्टर , 2 पानी टंकी , 1 मिक्सर मशीन , 1 एजाक्स , 1 पिकअप , 3 हाइड्रा , और एक डीज़ल गाड़ी को किया आग के हवाले कर दिया है ।

ग्रामीणों में दहशत है । इसके अलावा जाते जाते नक्सली रेलवे दोहरीकरण में लगी एक पोकलेन को भी आग लगा लगा गये, अब भी धधक रहा है डामर प्लांट । भांसी थाना से महज 02 किलोमीटर दूर मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है

Share
पढ़ें   सदन में हनुमान चालीसा पाठ का मामला : वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सत्ताधारी कांग्रेस को घेरा, मंत्री बृजमोहन ने कहा - 'सदस्यों के लिए कही उक्त बातें सदन की अवमानना, मुख्यमंत्री सहित दूसरी मंत्रियों पर कार्यवाही करें विधानसभा अध्यक्ष'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed