बारिश की संभावना को देखते कलेक्टरों को खरीदी केंद्रों में धान का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 नवंबर 2023|सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टरों को खरीदी केंद्रों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, प्रदेश में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, धान को बारिश से बचने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए । धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

Share
पढ़ें   CG में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला : सुनील कुमार शर्मा को बनाया गया कुशभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय का कुलसचिव, कई जिलों के संयुक्त कलेक्टर को मिली अहम जिम्मेदारी